Personality Development (व्यक्तित्व विकास) का सीधा सम्बन्ध “Success” से होता है और जब बात Personality Development की हो तो सबसे पहले Students का नाम आता है|
वैसे तो हर किसी को Personality Development की जरूरत होती ही है, लेकिन अगर आप Student life में ही अपनी Personality Development पर पूरा ध्यान देते है तो यह आपके पूरे जीवन के लिए लाभकारी साबित हो जाता है|
Pahals.in पर स्टूडेंट्स के लिए बहुत सी चीजे अवेलेबल है, जो उनके व्यक्तित्व विकास में काफी हद तक मददगार साबित हो सकती है| जैसे:- Motivational Videos, Success Stories, Inspirational Poems, Inspirational stories, इत्यादि |
तो दोस्तों, आज हम उन तरीको को समझेंगे जिससे Students (विद्यार्थी ) अपनी पर्सनालिटी को सही तरीके से इम्प्रूव कर सकते है | वैसे तो आज कल बच्चों को स्कूल में ही बहुत सारी चीजे सीखा दी जाती है,
पर जब बच्चे बड़े होने लगते है तब उन्हें कुछ खास टिप्स की जरूरत होती है जिससे उनका सही व्यक्तित्व विकास हो सके और लोगो के बीच उनका आत्मविश्वास बढ़ सके|तो दोस्तों आज हम उन्ही कुछ खास टिप्स पर बात करेंगे|
1) Make a Habit of Listening: हर इंसान में कोई ना कोई खूबी जरूर होती है, इसलिए अगर आपसे कोई कुछ बोल रहा है तो उसकी पूरी बात सुने इससे आप हमेशा कुछ ना कुछ नया जान पाएंगे या हो सकता है कई बार आपके सामने same situation आ गई तो आप अच्छे से deal कर पाएंगे| और दोस्तों Personality Development का पहला और सबसे जरुरी Point है की आप एक अच्छे listener बने|
2- Having a Good Skill to Talk: अपने communication skill पर काम करे, Check करे आपके बोलने का लहजा दुसरो के समझने योग्य है या नहीं | कई बार ऐसा होता है की हम जो कहना चाहते है वह दूसरे लोगों को समझने में सहज नहीं होता| और लोग आपकी बात ignore कर देते हैं| और ऐसे में हो सकता है की आपके सुनहरे मौके पर कोई और बाजी मार जाये | और आप अपनी opportunity से वंचित रह जाये | तो इसके लिए सबसे जरुरी है की आप अपने communication skill पर वर्क करे तथा अपने बातो पर स्प्ष्टीकरण रखने की कोशिश करे|
3- Evaluate Yourself: आप क्या है क्या नहीं? क्या कर सकते है क्या नहीं? यह आपसे बेहतर कोई नहीं जान सकता तो अपना आकलन स्वयं करे बजाय इसके की आप अपने लिए किसी दूसरे के राय से सहमत हो|क्यूंकि आपको जीवन में ऐसे बहुत से लोग मिलेंगे जो आपको कहेंगे की आपको उसके जैसा काम करना चाहिए और अगर आप दुसरो की सुन कर दुसरो की तरह ही करने लग जायेंगे तो आप लाइफ में सिर्फ “कॉपी-कैट” बन कर रह जायेंगे तो कॉपी करने से बचे और खुद पर भरोसा करना सीखें|
खुद पर भरोसा करने का हुनर सीख लो,
क्योंकि सहारे कितने भी सच्चे हों, एक दिन साथ छोड़ ही जाते हैं।
4- Stand Up for Your Opinion: हर किसी के Opinion अलग अलग होते है, जाहिर सी बात है आपकी भी अलग होगी तो, ” सुने सबकी लेकिन करे,अपने मन की” यह अपने life का मूलमन्त्र बनायें, क्यूंकि हो सकता है कई बार आप जो करना या कहना चाहते हैं वह लोगो को अच्छा ना लगे और आप दुसरो के कहे मुताबिक उस काम को छोड़ दे, और अपने पास आयी हुई opportunity से दूर हो जाये, तो अपने लिए stand ले क्यकि जरुरी नहीं आप जो भी करे वह दूसरे लोगों को भी पसंद आये, इसलिए अगर आपको अपने आप पर और अपने प्लानिंग पर पूरा भरोसा है तो अपने लिए stand लेने से बिल्कुल ना कतराए|
5- Have a Good Attitude: Personality Development का सबसे प्रमुख फैक्टर होता है “Body Language”| यह बहुत जरुरी है की आप अपना attitude और body Language प्रॉपर रखे, क्यूंकि अगर आपका attitude सही नहीं रहा तो हो सकता है, आप जो भी कहने या करने की कोशिस कर रहे है वो लोगो को सही के बजाय बुरी लग जाये, और आपकी Negative image बनने लग जाये, आप गलत हो या सही पर अगर आपका Attitude सही नहीं रहा तो, आपको गलत ही समझा जायेगा, तो बहुत जरुरी है की आपका चीजों को देखने और कहने का नजरिया स्पष्ट हो|
6- Make the Right Plans for Best Performance: दोस्तों आपसे बेहतर कोई नहीं जान सकता की किस चीज में आपकी रूचि है, आप अच्छा तभी कर सकते है जब आपकी उस काम को करने में रूचि होगी, तो आपके लिए rules कोई और बनाये इससे अच्छा है आप अपने Strategies स्वयं बनाये की आप किस काम को interest के साथ कर सकते है, क्युकी अगर आप अपने रूचि के मुताबिक काम करेंगे तो आपकी performance खुद ब खुद बेहतर होगी और दुसरो को भी आपकी मेहनत नजर आएगी|
दोस्तों हर किसी को पर्सनालिटी डेवलपमेंट की जरूरत होती है फिर चाहे वह स्टूडेंट्स हो, कोई बिजनेसमैन हो या किसी भी कार्य क्षेत्र में काम करने वाला एक एम्प्लोयी ही क्यों ना हो हर कोई चाहता है की उसकी पर्सनालिटी दुनिया के सामने अट्रैक्टिव दिखे| दोस्तों इन 6 प्रभावशाली तरीको को अपना कर आप अपने दैनिक जीवन को चुंबकीय व्यक्तित्व का स्वामी बना सकते है |
दोस्तों इस आर्टिकल को बड़े ही लगन से लिखा गया है आपको ये आर्टिकल कैसा लगा हमें comment कर जरूर बताये, और अगर आर्टिकल Useful लगे तो इसे Like और Share जरूर करे और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले|
Add Comment