Blogging

समय का सदुपयोग

हम सभी ने बचपन से अब तक में कभी न कभी एक word जरूर सुना होगा “Time is money” समय हमारे जीवन का एक ऐसा हिस्सा है जिसे हम चाह के भी अनदेखा नहीं कर सकते है समय सबके लिए सामान है चाहे वह मनुष्य हो पशु हो या कोई अन्य जिव समय कभी किसी के लिए नहीं रुकता सबको 1 दिन में २४ घन्टे ही मिलते है |और इसी 24 घन्टे का Use करके कोई बहुत कुछ हासिल कर लेता है और कोई कुछ भी हासिल नही कर पाता| क्युकी यह आप पर Depend करता है की आप उस 1 दिन का इस्तेमाल कैसे , कहा, और क्यों कर रहे है|

किसी ने बहुत खूब कहा है:
“ भूली हुई विद्या और खोया हुआ धन प्राप्त किया जा सकता है, परंतु बीता हुआ
समय कभी लौट कर नहीं आ सकता| ”

दोस्तों समय बहुत बलवान होता है, समय पर किसी का कोई जोर नही होता जैसे अगर कैकेयी ने भगवान राम को वनवास न भेजा होता तो शायद सीता माँ को अग्निपरीच्छा से न गुजरना पड़ता . पर उन्हें (कैकेई ) भगवान राम को वनवास भेजने के बाद अपनी गलती का पश्चाताप हुआ जोकि व्यर्थ साबित हुआ| और आज किसी को उनका पश्चाताप याद नहीं है .ठीक उसी तरह दोस्तों समय पर किया हुआ 1 मिनट का काम भी बहुत लाभदायक साबित हो सकता है और समय बीतने के बाद घंटो तक किया हुआ महान काम भी ब्यर्थ साबित हो जाता है| समय के अनेको उदाहरण हमे अपने इतिहास में मिलते है|

रोहन मीरचंदानी जो की hokey pokey के फाउंडर है,अपने टाइम मैनेजमेंट को मेन्टेन रखने के लिए 1-3-5 का ट्रिक use करते है. उनका मानना है की हर इंसान को 24 घंटे में 1 बड़ा काम,3 मध्यम काम और 5 छोटे काम जरूर पूरे करने चाहिए|
ऐसे ही बहुत से entrepreneur है जो की हमें समय का सही उपयोग करना सिखाते है|
दोस्तों हर काम की एक सही प्लानिंग होनी चाहिए चाहे काम कितना भी छोटा या बड़ा क्यों न हो पर हर काम के लिए हमारे पास एक schedule होना चाहिए| हम अक्सर लोगो से सुनते है मै बहुत बिजी हूँ, या मेरे पास बिल्कुल भी टाइम नही है|और बाकई में लोग बिजी रहते भी है कोई बहुत ज्यादा काम करता है पर उसके बावजूद हमेशा समय की तंगी को लेकर परेशान रहता है| ऐसे लोगो को हम सफल नही मान सकते क्यूंकि सफलता का मतलब ये नही की आप हमेशा काम को लेकर परेशान रहे और काम में ही अपना सारा टाइम मैनेजमेंट कंसीडर करे.. time management का मतलब है समय का सही तरह से उपयोग जिसमे आपके पर्सनल प्रोफेशनल सारे काम प्रॉपर हो और आप खुल के लाइफ भी एन्जॉय कर सके.

William Shakespeare ने कहा है :
“ Better three hours too soon than a minute too late.”
तिन घंटे जल्दी करना एक मिनट देर करने से बेहतर है.

दोस्तों समय के पहिये निरंतर घूमते रहते है जैसे रेत को बंधी हुई मुठी में रखने के बावजूद हाथ रेत को फिसलने से नही रोक पाता उसी तरह समय के पहिये को भी रोक पाना संभव नही होता है , अगर आप अपनी लाइफ में कुछ हासिल करना चाहते है तो आपको अपने डेली लाइफ में प्रॉपर टाइम मैनेजमेंट करना सीखना होगा तभी आप सफलता की नेक्स्ट सीढ़ी तक जा सकते है |

दोस्तों आपको ये आर्टिकल कैसा लगा हमें comment कर जरूर बताये| और अगर आर्टिकल   useful लगे तो इसे like जरूर करे और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले|

Pahals FB Page