Business Ideas for Women
1. Content Writing
अगर आप कुछ अलग सोचने की क्षमता रखते है तो Content Writing से आप भी अच्छा पैसा कमा सकते है। आप अपनी सोच को खोल दे और अपने विचारो को एक नयी उड़ान भरने दे। आज कल Online Market में हर कोई Unique content चाहता है, आप भी Content Writing को अपना करियर ऑप्शन बना सकते है।
2. Online Selling
अगर आपके पास कोई Useful और Unique product है या आप कोई ऐसा product बना सकते है या फिर आप कोई भी फिनिश्ड product को Sell करना चाहते है, तो आप अपने प्रोडक्ट को किसी भी online e-commerce website पर sell कर सकते है। या अपना खुद का online store बना सकते है। आप whatsapp के जरिये भी अपने business को बड़ा सकते है।
3. Craft Store
Craft Store एक अच्छा प्रॉफिटेबल बिज़नेस आईडिया है। आप क्राफ्ट बना कर उसे सेल कर सकते है। आज कल handmade गिफ्ट, हैंडमेड jewelry handmade home decor काफी ट्रेंड में है और जो लोग खुद क्राफ्ट नहीं कर सकते या जिनके पास इतना समय नहीं है वो लोग craft stores से ही खरीदना पसंद करते है। तो यह एक अच्छा बिज़नेस आईडिया साबित हो सकता है।
4. Creche
आजकल हर महिला job करती है और करना चाहती है, पर बच्चो के होते ये पॉसिबल नहीं हो पता है। तब हर पेरेंट्स जिस सर्विस को सर्च करते है वो है Creche यानि “Day Care service for child”. अगर आपको भी बच्चो से लगाओ है और आप कोई अचे बिज़नेस आईडिया के बारे में सोच रही है तो ये बिज़नेस आईडिया आपके लिए सबसे बेस्ट है।
5. Event Planning
आज के Busy schedule में किसी के पास इतना वक़्त नहीं है की वो Event प्लानिंग कर सके, हर कोई एक हेल्पिंग हैंड चाहता है जो उनके बेहल्फ़ में कैटरिंग से ले कर डेकोरेशन, इनविटेशन कार्ड, रिटर्न गिफ्ट, गेम्स, पार्टी थीम तक का सभी काम संभल ले। फिर चाहे वो बर्थडे पार्टी हो या official gethering. अगर आप भी एक पार्टी अचे से मैनेज कर सकते है तो ये बिज़नेस आईडिया आपके लिए ही है।
6. Gardening
अगर आपको प्लाट्स और उनकी देख भाल की अच्छी जानकारी है तो Gardening भी आपके लिए एक अच्छा बिज़नेस आईडिया हो सकता है। आप gardening के किसी specific area जैसे organic gardening, edible plants, native plants and natural pesticides में अपना business बढ़ा सकते है।
Add Comment