Kunwer Sachdev, CEO & Managing Director, Su-Kam Power Systems Limited
दोस्तों जीवन में हमें सफलता के कई चेहरे देखने को मिलते हैं,कई बार वो चेहरे हमारे आस-पास के होते है तो कई बार हमें दुसरो से पता चलते हैं|
पर क्या आपने कभी इस बात पर गौर किया है की उन चेहरों के पीछे उनके कितने Struggle और Hard work होते होंगे| दोस्तों हर इंसान कामयाब होना चाहता है हर इंसान सफलता के पीछे दौड़ता है, पर कुछ बीच में आई परेशानियों से तंग आकर अपना रास्ता बदल लेते है, तो वहीँ कुछ उन परेशानियों को अपने जूनून के आगे झुका देते है, और सफलता हासिल कर लेते है |
परेशानियाँ सबकी होती है अपने जीवन में खुशियाँ हर कोई चाहता है पर इसके लिए जरुरी होता है आपका दृढ निश्च्य|
दोस्तों आज हम Pahals.in पर एक ऐसे ही चेहरे की बात करेंगे, जिसने अपनी उपलब्धियों से पूरी दुनिया में अपने नाम का लोहा मनवाया और आज एक millionaire है|
जी हाँ दोस्तों हम आज जिसके बारे में बात करने जा रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि million dollar कंपनी के मालिक ” कुंवर सचदेव “ है | तो चलिए जानते है कुंवर सचदेव ने एक पेन बेचने से million dollar कंपनी खड़ी करने तक का सफर कैसे तय किया|
दोस्तों कुंवर सचदेव का जन्म एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था, इनकी आर्थिक स्थिति काफी कमजोर थी| जिसके चलते सचदेव काफी छोटी उम्र में ही अपने भाई के साथ मिलकर साइकिल पर पैन बेचने जाया करते थे| पर इसके बावजूद उन्होंने कभी हार नही मानी और नाही अपनी परिस्थितियों को अपने सफलता के आड़े आने दिया| और महज15 वर्ष की अल्पआयु में ही एक सफल उद्योजक के रूप में अपनी पहचान बनाई और दिल्ली में Cable TV and Communications का व्यवसाय स्थापित किया|
पर क्यूंकी उनमे हमेशा से एक खोजकर्ता की सोच छुपी हुई थी जिसके तहत उन्होंने भारत में power backup की इंडस्ट्री में आने वाले बदलावो को पहले ही भांप लिया था और 1998 में su -KAM power system (सु-काम पॉवर सिस्टम) की स्थापना की और केबल टीवी के व्यवसाय को बंद कर दिया| काफी कठिन परिश्रम और मेहनत के बदौलत su -KAM का नाम उजागर हुआ और आज su -KAM एक नाम नहीं, बल्कि Indian multinational corporation (इंडियन मल्टीनेशनल कारपोरेशन) में शामिल हैं|
सु-काम के संस्थापक कुंवर सचदेव आज एक विख्यात तथा परिचित नाम है जो लोगो के लिए आज एक प्रेरणा स्त्रोत से कम नही हैं| आज कुंवर सचदेव को
Inverter Man एवं Solar man of India जैसे नामों के साथ भी जाना जाता है|
सचदेव आज ना सिर्फ एक Great Explorers, बल्कि Marketers, Inspirational Speakers and Entrepreneurs के नाम से भी पहचाने जाते हैं|इनके इस पहचान के पीछे इनकी कड़ी मेहनत एवं लगन साफ साफ नजर आती है|
इसके अलावा सचदेव दुनिया के पहले ऐसे भारतीय है जिन्होंने Indian power backup Industry (इंडियन पॉवर बैकअप इंडस्ट्री) में technology (टेक्नोलॉजी) और design (डिजाईन) के लिए patent (पेटेंट) फाइल करवाया था| वही विश्व के पहले plastic body inverter (प्लास्टिक बॉडी इन्वर्टर) के अविष्कार का श्रेय भी सचदेव के नाम ही है, और उनके इस उपलब्धि के लिए indiaq today (इंडिया टुडे) से इन्हे “inovation of the decade (इनोवेशन ऑफ़ द डिकेड)” का ख़िताब हासिल हुआ है।
सचदेव की मेहनत का नतीजा है की उनकी कंपनी su -KAM power system(सु-काम पॉवर सिस्टम) को आज टॉप 500 कंपनियों में जगह प्राप्त हुई है| सु -कॉम काफी तीव्र गति से विकसित हुई है और आज तक़रीबन 90 देशो में संचालित हो रही है|
su -KAM power system इंडिया की पहली ऐसी Inverter company (इन्वर्टर कंपनी) थी, जिसने Marketing और Advertising के लिए अखबार में विज्ञापन देना शुरू किया था । तथा भोजपुरी जगत के अभिनेता रवि किशन के साथ मिलकर टीवी जगत में अपना पहला रियलिटी शो इंडिया ग्रेटेस्ट सेल्समेन – सेल का बाज़ीगर भी लांच किया था । तथा इस शो के विजेताओं जिनके पास नौकरी नहीं थी उन्हें सु-काम में नौकरी भी दी गयी थी|
इसके अलावा सचदेव ने भारत में यूपीएस और इन्वर्टर दोनों के गुण का मिश्रण पहला “ Home UPS (होम यूपीएस)” घर-घर में प्रचलित किया। और कुंवर जल्द ही Wi-Fi की सुविधा के साथ अपना पहला Touch Screen Launch करने वाले है| सचदेव का कहना है की उनकी सफलता का मूलमंत्र है “I Innovate Therefore I Am”
कुंवर सचदेव “भारत शिरोमणि” “साल के सर्वश्रेष्ट उद्योगपति” और “Ernst & Young “ के ख़िताब से भारत सरकार के दवारा नवाजे जा चुके हैं|
मोटिवेशनल और इंस्पिरेशनल वीडियो देखने के लिए विजिट करे हमारा Youtube चैनल:- Pahals.in “A Learning Diary”
Add Comment